हेरोइन व नशीली गोलियों सहित 2 गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 06:19 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): पुलिस ने 2 विभिन्न मामलों में 4.35 ग्राम हेरोइन तथा 30 नशीली गोलियों सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी में एस.आई. भूषण लाल ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौराने गश्त संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तलाश में बलाचौर स्थित एक धार्मिक स्थान के नजदीक पहुंची तो एक नौजवान पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा पैंट की जेब से पारदर्शी लिफाफा निकाल कर घास में फैंक कर वहां से बच निकलने का प्रयास करने लगा। इसे पुलिस कर्मचारियों की मदद से काबू करके फैंके गए लिफाफे की जांच की तो उसमें से हेरोइन बरामद हुई। एस.आई. भूषण लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र रछपाल सिंह निवासी खंडूपुर थाना सदर बलाचौर के तौर पर हुई।
एक अन्य मामले में थाना सदर बलाचौर की पुलिस ने नशीली गोलियों सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी ए.एस.आई. पुषविन्दर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पलविन्दर सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी गांव धौल थाना बलाचौर के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एन.डी.पी.एस. के तहत मामले दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here