नशीले पाऊडर सहित 2 गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 06:47 PM (IST)

रूपनगर (विजय): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि पुलिस महानिदेशक पंजाब गौरव यादव के निर्देशानुसार और रूपनगर रेंज रूपनगर के पुलिस उप महानिरीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर के नेतृत्व में, रूपनगर पुलिस ने एन.डी.पी.एस. अधिनियम के विभिन्न मामलों में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा डी.आई.जी. (पी.ए.पी.) इंद्रबीर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल के दौरान परेड का निरीक्षण किया और जिला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी व गश्त के माध्यम से नशा तस्करों की जांच की, जिसके दौरान थाना सिटी मोरिंडा पुलिस द्वारा गुरजंट सिंह निवासी गांव गीगेमाजरा, थाना सोहाना, जिला एस.ए.एस. नगर को गिरफ्तार करके 12 ग्राम से अधिक नशीला पाऊडर बरामद किया गया तथा थाना नूरपुरबेदी द्वारा करणदीप सिंह निवासी गांव झिंझरी को गिरफ्तार कर 5 ग्राम से अधिक नशीला पाऊडर बरामद किया गया तथा उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर, रूपनगर पुलिस द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर में विभिन्न स्थानों पर विशेष जांच की जा रही है। होटलों, छात्रावासों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों की भी जांच की गई। एस.एस.पी. रूपनगर ने जनता से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी हैल्पलाइन नंबर 112 पर सांझा करने की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here