हेरोइन सहित बाइक सवार 2 गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 06:32 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी): थाना मुकंदपुर की पुलिस ने 5 ग्राम हेरोइन सहित बाइक सवार 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. सब-इंस्पेक्टर महिन्दर सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. मोहन लाल की पुलिस पार्टी दौरान गश्त संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तलाश में मुकंदपुर से गांव मंडेर की ओर जा रही थी कि मंडेर पुली के नजदीक दूसरी ओर से आ रहा 2 बाइक सवार पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गए तथा पीछे मोड़ते समय उनका बाइक बंद हो गया।
बाइक सवार ने एक व्यक्ति ने अपनी पैंट की जेब से पारदर्शी लिफाफा निकाल कर जमीन पर फैंक दिया तथा बाइक सवार व्यक्ति बच कर निकलने का प्रयास करने लगे। पुलिस कर्मचारियों की मदद से उक्त बाइक सवारों को काबू करके जब फैंके गए लिफाफे की जांच की तो उसमें से 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
एस.एच.ओ. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान लेखराज निवासी भरोमाजरा तथा विपन कुमार निवासी गांव खानखाना के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here