भयानक सड़क हादसा, एक की मौ/त व 2 घायल

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 05:08 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर गांव असमानपुर के निकट आज रात करीब 8 बजे घटी एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार दादा व पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से सूचना मिलने पर नूरपुरबेदी थाने से पहुंची पुलिस पार्टी ने राहगीरों की मदद से उन्हें एंबुलैंस के जरिए उपचार के लिए सरकारी अस्पताल सिंहपुर में भर्ती कराया।

राज मिस्त्री व उसके साथ काम करने वाले 2 अन्य व्यक्ति जो रिश्ते में दादा व पोता लगते हैं। गांव झांडियां की तरफ से मोटरसाइकिल पर काम से वापिस गांव रौली स्थित अपने घर लौट रहे थे कि गांव असमानपुर स्थित मधुवन वाटिका स्कूल के पास किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। थाना प्रमुख गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि किसी टिप्पर से उक्त हादसा घटा बताया जा रहा है मगर पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में राज मिस्त्री का कार्य करते जसपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुजुर्ग दुर्गा दास पुत्र बीरू राम और कुलदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News