पुलिस की कार्रवाई, हैरोइन सहित 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 06:33 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी, ब्रह्मपुरी): पुलिस ने 2 विभिन्न मामलों में 12 ग्राम हैरोइन सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज जाडला ए.एस.आई. अमरजीत कौर ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौरान गश्त संदिग्ध लोगों की तलाश में चौकी जाडला से लिंक रोड नहर जाडला की ओर जा रही थी कि मार्ग में सामने की ओर से पैदल आ रहा एक नौजवान पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा हाथ में पकड़ा प्लास्टिक का लिफाफा जमीन पर फैक दिया।
थानेदार ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों की मदद से उक्त नौजवान को काबू करके फैके गए लिफाफे की जब जांच की तो उसमें से 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बनीश चोपड़ा उर्फ नीनू निवासी जाडला के तौर पर हुई है।
एक अन्य मामले में थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने 7 ग्राम हैरोइन सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी ए.एस.आई. बलवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय कुमार निवासी लंगडोआ तथा भुपिन्दर निवासी गांव कुलाम के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एन.डी.पी.एस. के तहत मामले दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here