8 घरों में मिला डेंगू लार्वा किया नष्ट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 11:23 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी, मनोरंजन): सिविल सर्जन डा. गुरिन्द्र कौर के निर्देशों तथा जिला एपीडिमॉलोजिस्ट डा. जगदीप सिंह के नेतृत्व में शहर में डेंगू लारवा को डिटैक्ट करके नष्ट करने की मुहिम के तहत आज सेहत विभाग की 3 टीमों की ओर से शहर के विभिन्न मोहल्लों के 8 घरों से डेंगू लारवा नष्ट किया।

 ब्लाक एक्सटैंशन एजुकेटर तरसेम लाल, कार्तिक ठाकुर, गुरदीप सिंह, राम कुमार, मंगल सिंह, सुरिन्द्र कुमार, लखवीर भट्टी, गुरप्रीत सिंह, गुरदीप कौर तथा पवन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सेहत विभाग की 3 विभिन्न टीमों ने वाहेगुरु नगर, गुरु हरगोबिंद नगर, न्यू टीचर कालोनी, नई आबादी, हीरा जट्टा मोहल्ला, लड़ोई मोहल्ला इत्यादि में स्थित घरों की जांच की, जिसमें 8 घरों से डेंगू लारवा मिला जिसे लारवा साइड दवाई का स्प्रे करके मौके पर ही नष्ट किया। उन्होंने कहा कि उक्त मोहल्लाों में लोगों को डेंगू लारवा के पैदा होने के कारणों संबंधी विस्तार से जानकारी देते हुए किसी भी वर्तन में पानी जमा न होने की हिदायत दी। 
   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News