सरकारी गली को निजी संपत्ति में मिलाने की कोशिश, पुलिस ने तुरंत रोकी खुदाई
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 12:47 AM (IST)

नवांशहर (ब्रह्मपुरी):- आज देर शाम पुलिस प्रशासन ने सरकारी सड़क को निजी संपत्ति में मिलाने के मामले में बेहद त्वरित कार्रवाई की। मामला यह था कि एक निजी व्यक्ति गाँव सिंघपुर की पंचायत की पुरानी गली को खोदकर उसका नामोनिशान मिटा रहा था। गाँव के एक व्यक्ति ने जब यह मामला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के ध्यान में लाया, तो ज़िला अधिकारियों ने तुरंत सरकारी संपत्ति को बचा लिया। जब इस मामले के बारे में पोजेवाल थाने की एसएचओ राज परविंदर कौर से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर भेजकर अवैध कार्रवाई रुकवा दी है, ताकि माननीय अदालत के आदेशों का पालन हो सके। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर मौजूद थी।