मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 मैंबर गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 12:46 PM (IST)

नूरपुरबेदी : देर सायं स्थानीय पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल चोरी करके बेचने वाले गिरोह के 4 मैंबरों को चोरी किए एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंधी थाना प्रभारी नूरपुरबेदी इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रात्रि समय सब-इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह द्वारा साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ मिल कर संदिग्ध व्हीकलों तथा शरारती तत्वों की चैकिंग के लिए आजमपुर बाइपास नूरपुरबेदी में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना दी कि मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 4 व्यक्ति जो कि चोरियां करने के आदी हैं। वह आज भी 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर इस तरफ आ रहे हैं।
उक्त दोनों मोटरसाइकिलों में से एक मोटरसाइकिल उनके द्वारा चोरी किया हुआ है को इस तरफ बेचने के लिए आ रहे हैं, जिन्हें काबू करने पर उक्त चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया जा सकता है। पुलिस ने उक्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान दोनों मोटरसाइकिलों के चालकों को रोक कर जांच की, जिस पर उनके पास से एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद हुआ।
एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि काबू किए गए 4 कथित आरोपियों में शामिल गुरतेज सिंह उर्फ टिंकू पुत्र जसपाल सिंह, राज कुमार उर्फ गेला पुत्र विजय कुमार, जीत कुमार पुत्र नरेश पाल निवासी गांव कोटला निहंग, थाना सिटी रूपनगर तथा प्रिंस मसीह पुत्र कश्मीरा मसीह निवासी गांव अंधरेड़ा, थाना सदर कुराली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिन्हें आज बाद दोपहर श्री आनंदपुर साहिब की अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, 96,913 अभ्यर्थी सफल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

रिलायंस कंज्यूमर ने जनरल मिल्स के साथ नमकीन, स्नैक खंड में कदम रखा