घर से नकदी व कीमत जेवरात चोरी, 2 महिलाएं गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 05:24 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): स्थानीय पुलिस ने लगभग 22 हजार रुपए की नकदी और साढ़े 6 तोले सोने के जेवरात चोरी करने के आरोप में 2 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। थाना प्रमुख सुनील कुमार ने बताया कि राकेश कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी काहनपुर खुही ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बड़ा भाई बलराज चंद अपने पुराने मकान के टूटने के कारण घर का सामान पास के एक मकान में रखना चाहते थे। इसलिए उनकी भाभी ने किराएदार गुड़िया पत्नी केशव से सामान शिफ्ट करने की बात कही थी। राकेश कुमार के बयान के अनुसार, गुड़िया ने खुद आने की बजाय अपनी परिचित रूबी पत्नी ढाल सिंह को घर से सामान शिफ्ट करने के लिए भेज दिया। लेकिन अगले दिन, 14 सितम्बर को, उसकी भतीजी ने देखा कि घर की अलमारी में रखे लगभग 22,000 रुपए नकद और कीमती सोने के आभूषण गायब थे।
गायब हुए आभूषणों में नथ, वाली, अंगूठियां, चेन, लॉकेट, टीका, सींग और टॉप्स शामिल थे। इस घटना के बाद, परिवार के सदस्यों ने शक के आधार पर रूबी से पूछताछ की। जिस पर उसने स्वीकार किया कि 13 सितम्बर को दोपहर 2 बजे उसने अलमारी से पैसे और आभूषण निकाले थे। रूबी ने बताया कि उसने नकदी अपनी मां को भेज दी थी, जबकि आभूषणों वाला लिफाफा गुड़िया को दे दिया था। इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए, कलवां पुलिस चौकी के अधिकारियों ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता (आई.पी.सी.) की धारा 305 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच, पुलिस नकदी और आभूषणों की बरामदगी के लिए जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here