कर्फ्यू के नियमों काे तोड़ने पर 4 पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 11:13 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जिला मैजिस्ट्रेट रूपनगर के आदेशों पर जिले में कर्फ्यू जारी है। कर्फ्यू के आदेशों का उल्लंघन करने वाले चार व्यक्तियों पर थाना श्री कीरतपुर साहिब में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। एस.एच.ओ. सन्नी खन्ना ने बताया कि ए.एस.आई. हरजीत सिंह तथा ए.एस.आई. जुझार सिंह पुलिस पार्टी समेत गश्त के संबंध में अंब वाला चौक बिलासपुर रोड श्री कीरतपुर साहिब मौजूद थे, इस दौरान गांव कल्याणपुर नहर के पुल की साइड से एक जीप सायरन बजाते हुए आ रही थी, जिसे पुलिस पार्टी ने रोक कर चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम मनोज बावा पुत्र जीवन कुमार निवासी जियूवाल बताया, जो बिना मतलब से अपनी जीप में आसपास घूम रहा था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर मामला दर्ज कर लिया।

दूसरे मामले में ए.एस.आई. बलवीर चंद, ए.एस.आई. सुरजीत सिंह, ए.एस.आई. बलवीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के संबंध में श्री कीरतपुर साहिब भाखड़ा नहर के पुल पर मौजूद थी, तो इस दौरान एक एक्टिवा जिस पर दो युवक सवार थे, आते दिखाई दिए, जिन्हें रोका गया तो चालकों ने अपना नाम जीवन निवासी जियूवाल तथा मक्खन खान निवासी कीरतपुर साहिब बताया। यह भी कर्फ्यू के दौरान घूमने संबंधी सही जवाब नहीं दे सके, जिसके चलते उन पर पर्चा दर्ज कर लिया गया।

तीसरे मामले में सायं 4 बजे के लगभग ए.एस.आई. जुझार सिंह, ए.एस.आई. हरजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत गश्त करते हुए शीश महल चौक श्री कीरतपुर साहिब मौजूद थे तो एक मुखबिर ने ए.एस.आई. ने सूचना दी कि मोहित बेदी निवासी जियूवाल जिसका मेन बाजार श्री कीरतपुर साहिब में होलसेल करियाना स्टोर पर दुकान है, अपनी दुकान खोल कर बैठा है। यदि रेड की जाए तो उसे काबू किया जा सकता है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके रेड मार कर दुकान खोल कर बैठे मोहित बेदी को गिरफ्तार कर लिया। चारों गिरफ्तार व्यक्तियों को पुलिस ने बाद में जमानत के आधार पर रिहा कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News