नवांशहर में 82 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 04:49 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी, मनोरंजन): जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आज कोरोना के 82 नए मामले सामने आए जिसमें अर्बन नवांशहर से 18, अर्वन राहो से 9, अर्बन बंगा से 2, ब्लॉक सुज्जो से 7, ब्लॉक मुजफ्फरपुर से 37, ब्लॉक मुकंदपुर से 6, ब्लॉक बलाचौर से 2, ब्लॉक सडोया से 1 कोरोना पाॅजिटिव का मामला सामने आया।

सिविल सर्जन डा. गुरदीप सिंह कपूर का कहना है कि अब तक 3104 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनमें से 2617 लोग ठीक होकर घरों को चले गए और 96 लोगो की मौत हो गई। वहीं 117309 लोगों के कोरोना टैस्ट किए गए तथा 26 लोग होम क्वारंटाइन हैं जबकि 361 लोगो का घरो में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि आज 668 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mohit

Related News