प्रथम आने के बावजूद राज्य स्तरीय मुकाबले से वंचित एथलीट

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 03:01 PM (IST)

रूपनगर (विजय): जिला रूपनगर के एक एथलीट ने प्रदेश के खेल मंत्री से राज्य स्तरीय मुकाबले से वंचित किए जाने के संबंध में इंसाफ की गुहार लगाई है। स्थानीय संत कर्म सिंह अकादमी शामपुरा (रूपनगर) में 12वीं कक्षा के विद्यार्थी एवं एथलैटिक खिलाड़ी दिव्य प्रकाश मिश्र ने गत दिनों पंजाब खेल विभाग द्वारा स्थानीय नेहरू स्टेडियम रूपनगर में मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत 800 मीटर दौड़ मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि वह जोन स्तरीय मुकाबलों में भी प्रथम आ चुका है। मुकाबले में विजयी होने के उपरांत उन्हें संबंधित अधिकारियों की तरफ से पदक भी पहनाया गया था जिसके उपरांत अब उसे 24 अक्तूबर को लुधियाना में हो रही राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने जाना था लेकिन आज जब वह प्रात: नेहरू स्टेडियम में पहुंचा तो उसे बताया गया कि वह राज्य स्तरीय खेलों में भाग नहीं ले सकता। पिछले मुकाबले में सैकेंड रहे एथलीट को शामिल किए जाने का पता चलने पर उसे काफी हैरानी हुई। अपने पुत्र के साथ हुई इस बेइंसाफी के संबंध में दिव्य प्रकाश मिश्र के पिता विनोद मिश्र ने प्रदेश सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है। 

क्या कहते हैं अधिकारी 
दूसरी ओर सहायक एजुकेशन अधिकारी सतनाम सिंह ने कहा कि इस खेल की एंट्री ऑनलाइन हुई थी और ऑनलाइन विवरण भरने को लेकर संबंधित स्कूल या अधिकारी से कहीं कोई तकनीकी चूक हो गई है जिसके कारण उक्त खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलों में नहीं जा सका परंतु उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह इस संबंध में उच्च अधिकारियों से आग्रह करेंगे और गलती को दुरुस्त करवाने का प्रयास करेंगे ताकि उक्त खिलाड़ी राज्य स्तरीय मुकाबलों में शामिल हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News