किसान की मोटर वाले कमरे से बिजली की तारें चोरी, 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 04:20 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): किसान की मोटर वाले कमरे से बिजली की तारे चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी शिकायत में जगरूप सिंह पुत्र सरवण सिंह निवासी बुर्ज कंधारी थाना बहराम ने बताया कि उसके खेतों में कमरा बना हुआ है। जहां से 3 व्यक्तियों जिनमें औरंगजेब खान पुत्र बूटा खान, मुहममद खालीद पुत्र बिलाल मीया तथा मुसतफा छाह पुत्र रमजान छाह तीनों निवासी फगवाड़ा ने उसके खेतों में स्थित कमरे से बिजली की तारे उतार कर छिल रहे थे। ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here