पैसों के लेन-देने के मामले में हुई फायरिंग, एक व्यक्ति घायल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 10:57 AM (IST)

नवांशहर : पैसों के लेन-देने के मामले में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हाे गया। मामले संबंधी घायल युवक के भाई बलविन्दर सिंह निवासी गांव सलोह ने बताया कि उनके घर के ठीक सामने एक फैक्टरी मालिक का गोदाम है जिसमें सामान उतारने तथा चढ़ाने के लिए उनकी गाड़ी आती रहती है।

उसने बताया कि करीब अढ़ाई वर्ष पहले उक्त फैक्टरी मालिक की गाडी जब गोदाम में सामान उतारने के बाद वापस मुड़ रही तो चालक की लापरवाही से गाड़ी ने उनके घर की दीवार के साथ टक्कर मार दी थी जिससे उनके घर की दीवार गिर गई थी, जिसके नुक्सान का अनुमान करीब 20 हजार रुपए लगाया गया था। उक्त फैक्टरी मालिक ने तब वायदा किया था कि वह उनकी क्षति की भरपाई कर देगा, परन्तु अढ़ाई वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त लोगों ने तय किए पैसे नहीं चुकाए थे।

उसने बताया कि आज शाम जब उक्त फैक्टरी मालिक अपने अन्य भाई के साथ गोदाम में आया तो उसने उनसे पैसों की मांग की, परन्तु उक्त फैक्टरी मालिक ने उनके साथ गाली-गालौच करना शुरू कर दिया। इस दौरान उक्त फैक्टरी मालिक ने अपनी लाइसैंसी रिवाल्वर निकाल कर एक फायर उनके पैरों में उसे तथा उसके भाई को डराने के लिए व 2 ओर फायर किए, जिसमें से एक फायर उसके भाई के वाजु से आर-पार हो गया।

उसने बताया कि उसके भाई गुरविन्दर सिंह को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। दूसरी ओर फैक्टरी मालिक तथा उसके भाई के भी चोटें लगने का मामला सामने आया है। फैक्टरी मालिक के एक रिश्तेदार ने बताया कि करीब आधी दर्जन से अधिक लोगों ने उक्त दोनों पर हमला कर दिया जिससे एक के सिर पर गहरी चोट लगी हैं तथा दूसरे भाई के भी गंभीर चोटें आई है। उक्त दोनों भाइयों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जांच अधिकारी ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी एकत्रित की है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों पार्टियों के बयानों के आधार पर कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News