हेरोइन व नशीली गोलियां समेत 3 गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 05:45 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी): जिला नवांशहर पुलिस ने 2 ग्राम हेरोइन एवं नशीले पदार्थों के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 56 गोलियां बरामद करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि वह समेत पुलिस पार्टी संदिग्ध लोगों व वाहनों की तलाश में पुलिस थाना नवांशहर से चंडीगढ़ चौक, बंगा रोड से फोकल प्वाइंट की ओर जा रहे थे तो फोकल प्वाइंट पर खड़े वाहनों से पक्की सड़क की तरफ एक नौजवान आ रहा था जिसने सामने पुलिस पार्टी की गाड़ी को आता देखकर अपने हाथ में पकड़ी एक लिफाफी सड़क पर फैंक दिया। उसे पुलिस मुलाजिमों की मदद से काबू करके जब उक्त लिफाफे को चैक किया गया तो उसमें से हेरोइन बरामद हुई।
ए.एस.आई. जरनैल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की शिनाख्त सुखदेव पुत्र कमलजीत वासी महालो थाना सिटी नवांशहर जिला शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई है। एक अन्य मामले में पुलिस ने आरोपी को नशीले पदार्थों के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 36 गोलियों समेत गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. लखवीर चंद ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त अवतार सिंह उर्फ लड्डू पुत्र बलदेव सिंह वासी गांव आकलियाणा थाना बलाचौर के रूप में हुई है।
एक अन्य मामले में पुलिस ने आरोपी को नशीले पदार्थों के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 20 गोलियों/कैपसूल समेत गिरफ्तार किया है। एस.आई. विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की शिनाख्त जुझार सिंह उर्फ जोरा पुत्र हरविन्द्र सिंह वासी गरले ढाहां थाना बलाचौर के रूप में की गई है। इन सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

