हेरोइन व नशीली गोलियों सहित 5 गिरफ्तार, केस दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 05:55 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी): पुलिस ने 4 विभिन्न मामलों में 11 ग्राम हेरोइन तथ नशे के तौर पर प्रयुक्त होने वाली 29 नशीली गोलियों सहित 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर नवांशहर के अधीन पड़ती पुलिस चौकी जाडला के इंचार्ज ए.एस.आई. अमरजीत कौर ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गश्त दौरान संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तलाश में जाडला से होते हुए गांव सनावा की ओर जा रही थी कि जब उनकी पुलिस पार्टी हाईवे के नजदीक पहुंची तो सामने की ओर से पैदल आ रहा एक नौजवान व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा हाथ में पकड़ी कोई वस्तु सड़क किनारे फैंक कर वहां से बच निकलने का प्रयास करने लगा।
उसे पुलिस कर्मचारियों की मदद से काबू करके जब फैंकी गई वस्तु की जांच की तो उसमें से 3 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। ए.एस.आई. अमरजीत कौर ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुरजीत कुमार उर्फ भूंडी पुत्र मदन लाल निवासी करियाम थाना सदर नवांशहर के तौर पर हुई है। एक अन्य मामले में थाना बलाचौर की पुलिस ने 4 ग्राम हेरोइन सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के जांच अधिकारी ए.एस.आई. मनोहर लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कर्णदीप सिंह उर्फ करन पुत्र जीत राम निवासी गांव टकारला थाना बलाचौर के तौर पर हुई है।
अन्य मामले में थाना पोजेवाल की पुलिस ने 4 ग्राम हेरोइन सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. सतनाम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान चिराग राम पुत्र राम बिलास निवासी गढ़शंकर जिला होशियारपुर के तौर पर हुई है। एक अन्य मामले में थाना काठगढ़ की पुलिस ने नशे के तौर पर प्रयुक्त होने वाली 29 नशीली गोलियों सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के जांच अधिकारी ए.एस.आई. प्रेम लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सैफ खान पुत्र अफाक खान तथा गुरप्रीत सिंह पुत्र काला सिह निवासी प्रेम नगर काठगढ़ के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एन.डी.पी.एस. तहत मामले दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

