कनाडा भेजने का झांसा देकर की लाखों की ठगी, दंपति सहित 3 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 05:47 PM (IST)

नवांशहर : वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 18.23 लाख रुपए की ठगी करने वाली महिला सहित 3 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में शुभम पुत्र प्रेम पाल निवासी गांव औड ने बताया कि वह 12वीं क्लास पास है तथा विदेश जाने का इच्छुक था। उसने बताया कि उसने एक विज्ञापन में ट्रैवल एजेंट का इश्तिहार देखा था जिसमें गारंटी शुदा कम पैसों तथा समय में कनाडा भेजने संबंधी जानकारी दी थी। उसने बताया कि उक्त विज्ञापन में दिए मोबाइल नंबर पर जब उसने संपर्क किया तो दूसरी ओर से राजवीर चौधरी उर्फ राहुल चौधरी नाम के व्यक्ति ने बात करते हुए बताया कि उनका आफिस जीरकपुर क्लासिक कंसलटेंसी है तथा उसके पार्टनर करनजीत सिंह पुत्र तारीत सिंह तथा उसकी पत्नी कोमल पार्टनर है जो खरड़ में बैठते हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने उक्त एजेंट को कहा कि जीरकपुर दूर है तथा उसके लिए आना मुश्किल है तो उसने बताया कि उसका गांव थाना काठगढ़ में निघी है जहां उसका काफी नाम है तथा कई युवकों को वह विदेश भेज चुका है। उसने बताया कि वह उसे नवांशहर में ही आकर मिल लेगा। शिकायकर्ता ने बताया कि उक्त एजेंट के साथ नवांशहर में बातचीत करके कनाडा में वर्क परमिट पर जाने का सौदा 18 लाख रुपए में तय हुआ, जिसमें से 4.73 लाख रुपए तथा पासपोर्ट पहले देना था तथा शेष राशि वीजा लगने के बाद देनी थी।

उसने बताया कि उक्त एजेंट ने उसकी बहन के व्हाट्सअप पर कनाडा का वीजा तथा पासपोर्ट भेज कर शेष राशि चुकाने के लिए कहा। उसने बताया कि उसने अपनी रिश्तेदारी से पैसे उधार लेकर उक्त एजेंट को कुल 18.23 लाख रुपए की राशि अदा कर दी परन्तु उक्त एजेंट ने न तो उसे कनाडा भेजा तथा न ही उसके पैसे वापस कर रहा है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापस करवाने तथा आरोपियों के खिलाफ कानून के तरह बनती कार्रवाई करने की मांग की है।

उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के उपरांत दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना औड की पुलिस ने करनजीत सिंह पुत्र तारीत सिंह तथा कोमल पत्नी करनजीत निवासी खरड़ व राजवीर उर्फ राहुल चौधरी पुत्र सुरिन्दर पाल निवासी गांव निघी थाना काठगढ़ के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News