अवैध शराब सहित 2 काबू, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 06:39 PM (IST)

बंगा (राकेश): थाना सिटी बंगा पुलिस द्वारा 10 बोतल शराब समेत 2 व्यक्तियों को काबू कर मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंधी जानकारी देते थाना सिटी के एस.एच.ओ. राकेशविंदर सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. महिंदर पाल समेत पुलिस पार्टी जरनल चैकिंग और गशत दौरान बंगा-गढ़शंकर चौक से होते हुए बिजली घर बंगा से गांव जींदोवाल की और जा रहे थे। जैसे ही वह बिजली घर से गांव जींदोवाल की और जाने को मुड़े तो सामने से एक सफेद रंग की गाड़ी नंबर पी.बी. 10 जी.एम. 5646 मार्का आई 10 आती दिखाई दी, जिस के ड्राइवर ने सामने से पुलिस पार्टी को आता देख अचानक कार की ब्रेक मारी और कार को पीछे मोड़ने लगा तो कार बद हो गई।

पुलिस पार्टी ने कार में सवार दोनों व्यक्तियों को शंका के आधार पर रोका। शुरूआती जांच में उक्त कार सवारों की पहचान मनदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र प्रदीप सिंह निवासी जनता नगर गली नंबर 4 लुधियाना , जसविंदर सिंह उर्फ निक्कू पुत्र हरभजन सिंह निवासी खमाचों जिलां शहीद भगत सिंह नगर के तौर पर हुई। जब उक्त कार की पिछली सीट पर पड़े हुए पलास्टिक के थैले की जांच की तो उस में से 10 बोतल शराब मार्का क्लब गोलड विस्की बरामद हुई। उन पर कर्रवाई कर मामला नंबर 120 अधीन 61-1-14 एक्साइज एक्ट दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News