नशीली गोलियों सहित एक गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 06:25 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी,मनोरंजन): चौकी सडोआ की पुलिस ने 30 नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौरान गश्त गांव सडोआ से कल्लपुर होते हुए मेन रोड की ओर जा रही थी कि टी-प्याईट कल्लपुर के नजदीक गांव नवांग्रा की ओर से पैदल आ रहा एक नौजवान दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा पैंट की जेब से मोमी लिफाफा निकाल कर नीचे फैंक दिया।
ए.एस.आई. ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों की मदद से उक्त नौजवान को काबू करके जब फैंके गए लिफाफे की जांच की गई।ए.एस.आई. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ केशी निवासी अटाल मजारा के तौर पर हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खिलाफ एन.डी.पी.एस. के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here