पंजाब में बड़ी वारदात, युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV तोड़ कर भागे हमलावर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 07:39 PM (IST)

राहों (प्रभाकर) : राहों थाने के अधीन आते गांव उस्मानपुर में बीती रात करीब 9 बजे सड़क पर पैदल जा रहे 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। सूचना मिलते ही डी.एस.पी. राज कुमार सी.ए. स्टाफ के इंचार्ज जरनैल सिंह व राहों थाने के इंस्पैक्टर नीरज चौधरी मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया। नवांशहर के डी.एस.पी. राज कुमार ने बताया कि मृतक अमनदीप सिंह के पिता सुरिंदर सिंह पुत्र हरभजन सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि मेरा बेटा अमनदीप सिंह खाना खाकर सैर करने के लिए गया था।

जैसे ही वह सरकारी स्कूल उस्मानपुर के पास पहुंचा तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने अमनदीप सिंह की गोलीयां मारकर हत्या कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि अमनदीप सिंह के सिर में गोली लगी जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जाते समय हत्यारों ने वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे भी तोड़ दिए और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया।

नवांशहर के डी.एस.पी. राज कुमार ने बताया कि राहों थाने में मृतक के पिता सुरिंदर सिंह के बयानों पर इंस्पैक्टर नीरज चौधरी ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News