पंजाब के इन इलाकों में नाजायज माइनिंग, 2 टिप्परों सहित 11 वाहन बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 06:04 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): माइनिंग विभाग की टीम ने नाजायज माइनिंग में लगे रेत से भरे 2 टिपरों सहित कुल 11 टिप्परों को कब्जे में लिया है जबकि टिप्परों के चालक माइनिंग विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गए। 

पुलिस को दी शिकायत में जे.ई. कम माइनिंग इंस्पैक्टर नवांशहर परमिन्दर सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ रुटीन चैकिंग दौरान गांव काठगढ चोआ के नजदीक पहुंचे तो दूसरी ओर से 2 टिप्पर रेत के भरे आ रहे थे तो टिप्पर मालिक माइनिंग विभाग की गाडी देख कर मौके से फरार हो गए। इंस्पैक्टर परमिन्दर सिंह ने बताया कि बरामद रेत से भरे दोनों टिप्परों में 750-750 सीएफटी रेता भरा हुआ था। इसी तरह काठगढ़ चोआ में 9 और टिप्पर खड़े थे। जिन पर शंका है कि वह भी नाजायज माइनिंग में लगे हुए है। माइनिंग इंस्पैक्टर की शिकायत पर थाना काठगढ़ की पुलिस ने अज्ञात टिप्पर चालकों के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News