पंजाब के इस इलाके में चली गोलियां! दहशत का माहौल...सहमे लोग
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 01:40 PM (IST)
बलाचौर/पोजेवाल (तरसेम कटारिया): नवांशहर में फायरिंग की घटना सामने आई है। ब्लॉक के गांव छड़ोरी में एक घर पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं। पुलिस को दी शिकायत में बलवीर पुत्र निरंजन सिंह छड़ोरी ने बताया कि वह रात को अपने घर में टीवी देख रहा था। रात करीब 10:30 बजे अचानक पटाखों की आवाज आई और मैंने और मेरे बेटे ने दीवार से सड़क की तरफ देखा लेकिन हमें कुछ नहीं दिखा और हमें लगा कि बुलेट मोटरसाइकिल पर किसी ने पटाखे चलाए हैं। हम सब सो गए। सुबह जब उसकी पत्नी घर का काम करने के लिए उठी तो झाड़ू से सफाई करते समय उसे कार के टायर के पास गोली जैसी कोई चीज दिखी।
पत्नी ने जल्दी से आकर हमें जगाया। जब हमने गेट से बाहर देखा तो एक गोली गेट में और दूसरी गोली उनके गेट में फंसी हुई थी। हम डर गए और पड़ोसियों को बताया और पुलिस को सूचना दी। पोजेवाल पुलिस ने मौका देखकर दोनों गोलियों के खोल अपने कब्जे में ले लिए और केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। जब हमने SHO पोजेवाल सतनाम सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि CCTV कैमरा चेक किया जा रहा है और आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे। गांव में डर का माहौल बन रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

