अफीम सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 06:41 PM (IST)
नूरपुरबेदी (संजीव भंडारी): जिला पुलिस प्रमुख रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना के निर्देशों के तहत असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त तत्वों की धरपकड़ के लिए आरंभ की गई मुहिम तहत कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान पैदल जा रहे 2 व्यक्तियों को 400 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना नूरपुरबेदी के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी कलवां के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर हरमेश कुमार ने बताया कि ए.एस.आई. प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी में शामिल सीनियर कांस्टेबल दविंदर सिंह, कांस्टेबल जरनैल सिंह और सीनियर कांस्टेबल जसवंत सिंह बा-सिलसिला संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच करने के लिए बस स्टॉप माणकूमाजरा पर मौजूद थे।
इस दौरान उन्हें मुखबिर खास से सूचना मिली कि अमनदीप कुमार उर्फ अमन पुत्र हीरा लाल निवासी ब्रह्मपुर अप्पर, थाना नंगल तथा चरणजीत कुमार पुत्र राम आसरा निवासी गांव माणकूमाजरा, थाना नूरपुरबेदी राजस्थान से अफीम लाकर पंजाब के विभिन्न शहरों व कस्बों में सप्लाई करते हैं, जो अभी भी झज्ज चौक की ओर से नूरपुरबेदी की तरफ आ रहे हैं। यदि उन्हें उचित स्थान पर नाकाबंदी करके काबू किया जाए तो उनसे भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रात करीब साढ़े 12 बजे जब वे माणकूमाजरा में नाकाबंदी कर रहे थे तो उक्त दोनों व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की तथा एक मोमी लिफाफा पानी की टंकी के पास गिरा दिया। जब उनमें से अमनदीप कुमार उर्फ अमन से उक्त लिफाफा लेकर चैक किया गया तो उसमें से 400 ग्राम अफीम बरामद हुई। उपरोक्त व्यक्तियों ने उक्त अफीम को अपने पास रखकर जुर्म किया है। इस पर उक्त दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जिन्हें दोपहर बाद श्री आनंदपुर साहिब की अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here