अवैध शराब के साथ महिला सहित 2 व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 03:55 PM (IST)

नवांशहर: पुलिस ने 2 विभिन्न मामलों में 38 बोतल नाजायज शराब के साथ महिला सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर नवांशहर में तैनात ए.एस.आई.विजय कुमार ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौराने गशत सदिगध लोगों तथा वाहनों की तालाश में गांव लंगडोआ की ओर जा रही थी कि शमशानघाट के नजदीक एक महिला वजनदार प्लास्टिक का थैला जमीन पर रख कर खडी दिखाई दी। जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गई तथा शमशानघाट के अंदर जाने लगी। ए.एस.आई. ने बताया कि संदेह के आधार पर उक्त महिला को रोक कर जब थैले की जांच की तो उसमें से 24 बोतल नाजायज शराब बरामद हुई। थानेदार ने बताया कि गिरफतार महिला की पहचान बीरो निवासी गांव लंगडोआ के तौर पर हुई है।

एक अन्य मामले में थाना काठगढ की पुलिस ने 14 बोतल नाजायज शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफतार किया है। ए.एस.आई.जरनैल सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गशत के दौरान जब रैलमाजरा कट के नजदीक पहुंची तो मेन हाईवे पर एक व्यक्ति वजनदार थैला उठाए खड़ा था जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा नहर की ओर चल पड़ा जिसे काब करके जब थैले की जांच को तो उसमें से 14 बोतल नाजायज शराब बरामद हुई। गिरफतार व्यक्ति की पहचान पप्पू निवासी माहिलपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों मामलों में गिरफतार आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News