Punjab: जानलेवा वायरस का Attack, 2 की मौ+त, लोगों में डर का माहौल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 08:58 AM (IST)

नयागांव: डेंगू का प्रकोप दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों में भी डर का माहौल पैदा हो गया है। वहीं नयागांव में डेंगू होने से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक महिला और एक युवक हैं, जबकि चार लोग डेंगू से पॉजीटिव हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार सर्वे कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नयागांव के गोविंद नगर में 60 वर्षीय महिला और सिंघा देवी एरिया में 27 साल के युवक की मौत डेंगू से हुई है। स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर बहादुर सिंह ने बताया कि नयागांव में डोर-डोर टू सर्वे किया जा रहा है। टीम के अनुसार रोजाना दर्जनों घरों में डेंगू का लारवा मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से लोगों को घरों के आसपास सफाई और पूरी बाजू के कपड़े पहनने की भी अपील की जा रही है।

ऐसे कर सकते हैं डेंगू से बचाव
घर के अंदर या बाहर और कूलर या अन्य बर्तन आदि में पानी एकत्रित न होने दें। ऑडोमोस आदि मैडीसिन का इस्तेमाल करें।

यहां करवा सकते हैं जांच
जी.एम.एस.एच.-16, जी. एम. सी. एच. -32 और पी.जी.आई. में निःशुल्क टैस्ट सुविधाएं (डेंगू एन. एस.1/ आई.जी.एम. एलिसा) उपलब्ध है। ए.ए.एम. (आयुष्मान आरोग्य मंदिर), सिविल अस्पताल और जी. एम. एस.एच-16 में सभी मलेरिया यूनिट में मलेरिया परजीवियों के लिए निःशुल्क परीक्षण उपलब्ध है। सो, फॉगिंग और अन्य संबंधित शिकायत के लिए समर्पित डेंगू हैल्पलाइन नंबर (7626002036) है।

लक्षणों को न करें अनदेखा
किसी व्यक्ति को एक हफ्ते से अधिक बुखार और हड्डियों व जोड़ों में दर्द है, तो तुरंत जांच करवाएं। नाक और दांतों से खून आ रहा है तो डेंगूहो सकता है। उल्टी में खून, तेज सांस लेना और ब्लड प्लेटलैट्स कम होना डेंगू का कारण हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News