Punjab: विवादों में घिरा मशहूर Travel Agent, पुलिस ने मामला किया दर्ज

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 05:08 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी) : पुर्तगाल भेजने का झांसा देकर 5.60 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी एजैन्ट के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में नरिन्दर कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी गांव बडला तहसील दसूहा जिला होशियारपुर ने बताया कि वह नवांशह के गांव सूरापुर में वाटर सप्लाई विभाग में नौकरी करता है। उसने बताया कि वह अपने लड़के हर्ष कुमार को विदेश भेजना चाहता था जिसके लिए उसके एक वाकिफकार ने ट्रैवल एजैन्टी का काम करने वाले मनीश बंसल के साथ मिलवाया।

उसने बताया कि उक्त एजैन्ट के साथ लड़के को टूरिस्ट वीजे पर पुर्तगाल भेजने का सौदा 12 लाख रुपए में तय हुआ तथा पैसे वीजा आने के बाद दिए जाने थे। उसने बताया कि उक्त एजैन्ट को उसने लड़के का पास्पोर्ट तथा अन्य जरूरी दस्तावेज दे दिए।

उसने बताया कि उक्त एजैन्ट ने उसे वीजा लगने की फोटो कापी भेजी तथा पैसों की मांग करने लगा। उसने बताया कि उसने उक्त एजैन्ट को 5.60 लाख रुपए दे दिए। जिसने बताया कि उसके लड़के ने दिल्ली से मुम्बई जाना है तथा वहां से उसकी पुर्तगाल की फ्लाइट होगी। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उसका लड़का मुम्बई चला गया परन्तु उक्त एजैन्ट उसका पास्पोर्ट तथा टिकट लेकर एयरपोर्ट पर नही आया।

एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने मांग की कि उसकी राशि उसे वापिस करवाई जाए तथा आरोपी के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई की जाए। उक्त शिकायत की जांच एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के बाद दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने आरोपी एजैन्ट मनीश बांसल पुत्र महावीर निवासी नवांशहर के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News