पंजाब में बड़ी वारदात, कैफे में बैठे युवकों पर Firing, दहशत का माहौल
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 03:09 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): आपसी रंजिश के चलते बीती रात श्री आनंदपुर साहिब में बस स्टैंड के पास एक कैफे में 5 युवकों ने 2 युवकों पर गोलीबारी की और कृपाण से हमला किया। इस हमले में कैफे मालिक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक हमलावर भी शामिल है।
कैफे के मालिक बलवंत सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह अपने दोस्त सुजैन शाह के साथ कैफे बंद करने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय, 2 गाड़ियों में आए कुछ युवक कैफे में घुस गए और उन पर कृपाण और रिवॉल्वर से हमला कर दिया। हमलावरों में से एक, धर्मवीर उर्फ राजा, ने उन पर कृपाण से वार किया। बलवंत सिंह के अनुसार, जब विकास शर्मा उर्फ बिल्ला और वासु ने रिवॉल्वर से उन पर गोली चलाई, तो वह बाल-बाल बच गए।
गोलीबारी की आवाज सुनकर सड़क पर लोग जमा हो गए, जिसके बाद हमलावर धमकियां देते हुए अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए। घायल बलवंत सिंह को उनके दोस्त ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि धर्मवीर राजा के साथ उनकी पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते यह हमला किया गया।
बलवंत सिंह ने पुलिस प्रशासन से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। डी.एस.पी. हरकीरत सिंह, थाना प्रभारी दानिशवीर सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों में से एक गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे इलाज के लिए पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here