पंजाब में फिर खतरा! इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, होगी झमाझम बारिश

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 03:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं। इसी बीच फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग द्वारा पंजाब में फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 30 अगस्त यानि आज पंजाब के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर में ऑरेंज अलर्ट और गुरदासपुर, नवांशहर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

इसके साथ ही 31 अगस्त और 1 सितंबर को पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश का असर डैम के जलस्तर पर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर डैम से पानी छोड़ा जाता है, तो इसका असर पंजाब के दरियाओं में भी देखने को मिल सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News