रूपनगर बाईपास पर भी बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 12:54 PM (IST)

रूपनगर(विजय) : रूपनगर बाईपास को बने अभी चंद वर्ष हुए हैं और उसकी हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है, जिस कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रदेश सरकार ने पुलिस लाइन रूपनगर से लेकर आसरों औद्योगिक क्षेत्र तक एक बाईपास का निर्माण किया था। इस कारण रूपनगर में यातायात पर अनुकूल प्रभाव पड़ा था और अब चंडीगढ़ से होशियारपुर, पठानकोट, जालंधर, अमृतसर जाने वाले वाहनों को रूपनगर से नहीं गुजरना पड़ता। इस बाईपास को बने अभी चंद ही साल हुए हैं। इस पर कई स्थानों पर गड्ढे पड़ गए हैं और इसके दोनों तरफ बड़ी-बड़ी घास और बूटी आदि पैदा हो गई है परंतु जिला प्रशासन ने इससे कोई सबक नहीं सीखा।रूपनगर से चमकौर साहिब चौक के इर्द-गिर्द काफी घास व बूटी खड़ी हुई है। इसी तरह मोरिंडा चौक व अन्य मार्गों पर भी यही हाल है। इन चौकों के पास ट्रैफिक लाइटें लगी हुई हैं परंतु वह ठीक ढंग से काम नहीं करती। 

बाईपास पर नहीं ट्रैफिक कर्मचारी तैनात  :  
इस महत्वपूर्ण बाईपास पर कोई भी ट्रैफिक कर्मचारी तैनात नहीं है, जोकि ट्रैफिक उल्लंघन को रोक सके। इसके अतिरिक्त इस बाईपास पर रात्रि समय कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट नहीं है, जिस कारण यहां से गुजरना कठिन हो जाता है। लोगों की मांग है कि इस बाईपास का रख-रखाव किया जाए और साथ ही दोनों तरफ खड़ी घास व जड़ी-बूटियों को साफ किया जाए और वहां पर ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News