हेरोइन सहित 1 व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 06:18 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने 15 ग्राम हेरोइन सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एस.आई. प्रगट सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौराने गश्त संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तलाश में सी.आई. स्टाफ से गांव महालों-गुजरपुर होते हुए महिंदीपुर की ओर जा रही थी कि मार्ग में डिस्पोजल साईड से 1 व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा जेब से पारदर्शी लिफाफा निकाल कर घास फूंस में फैंक कर वहां से बच कर निकलने का प्रयास करने लगा। उसे पुलिस कर्मचारियों की मदद से काबू करके जब फैंके गए लिफाफे की जांच की तो उसमें से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
एस.आई. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जशनदीप सिंह उर्फ जस्सी पुत्र सुरिन्दर सिंह निवासी विकास नगर नवांशहर के तौर पर हुई है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना सिटी नवांशहर में एन.डी.पी. एस तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here