नाबालिगा को शादी का झांसा देकर भगाने का आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 10:42 AM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगाने के आरोप में नूरपुरबेदी पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता लड़की के पिता ने बताया कि 12वीं कक्षा में पढ़ती उसकी 2 लड़कियों जिनमें से एक की आयु करीब 17 साल जबकि दूसरी की आयु लगभग 16 साल है, सुबह लगभग 6 बजे स्कूल में ट्यूशन पढ़ने के लिए स्कूटरी पर सवार होकर घर से निकली थीं।

एक घंटे के बाद लगभग 7 बजे लड़की के पिता को स्कूल से फोन आया कि उसकी बड़ी लड़की स्कूल में ट्यूशन पढ़ने के लिए नहीं पहुंची जबकि छोटी लड़की पहुंच चुकी है। इस पर अभिभावकों ने अपनी लड़की को फोन मिलाने का काफी प्रयास किया जो बंद आ रहा था। इसके उपरांत उन्होंने लड़की की खोज करना आरंभ कर दी। इस दौरान उनकी छोटी लड़की ने करीब 8 बजे घर पहुंच कर बताया कि बड़ी बहन करीब 6.20 बजे यह कह कर नूरपुरबेदी के बाजार में स्कूटरी से उतर गई कि उसके पेट में दर्द है एवं उसने दवाई लेनी है।

छोटी लड़की अपनी बड़ी बहन को वहीं छोड़ कर स्कूटरी पर सवार होकर स्कूल को ट्यूशन पढ़ने चली गई। अभिभावकों ने अपने स्तर पर विभिन्न स्थानों एवं रिश्तेदारी में भी लड़की की तलाश की जिसका कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने शंका जताई कि कोई व्यक्ति उनकी नाबालिग लड़की को विवाह का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 363 तथा 366 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज करके लड़की की तलाश आरंभ कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News