संदिग्धावस्था में नाबालिगा लापता, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 04:55 PM (IST)

बंगा(चमन लाल/राकेश): थाना सिटी पुलिस ने संदिग्धावस्था में एक नाबालिगा के लापता होने पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में नाबालिगा की माता ने बयान दर्ज करवाए कि वह किसी निजी दुकान पर सेल्समैन के तौर पर कार्य करती है व उसका पति गत 8-9 वर्षों से विदेश में है। 

उसने बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं जिनमें से सबसे छोटी बेटी गत शाम करीब 4 बजे रेलवे स्टेशन चौक के समीप खड़ी बर्गर की रेहड़ी से बर्गर लेने गई थी जो वापस घर नहीं आई। काफी समय बीत जाने पर उसने अपने तौर पर उसकी काफी तलाश की परन्तु वह कहीं नहीं मिली। थाना सिटी की पुलिस ने लापता नाबालिगा की माता के बयानों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस पार्टी शहर के सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से नाबालिगा की तलाश कर रही थी। इस संबंधी थाना सिटी के ए.एस.आई. रछपाल सिंह ने कहा कि उनकी टीम विभिन्न तरीकों से मामले की छानबीन कर रही है, जल्द नाबालिगा को ढूंढकर दोषियों के 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News