व्यापारी नेता की ह''त्या मामले में सनसनीखेज खुलासा, 5 गिरफ्तार, चौंका देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:20 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी) : नवांशहर पुलिस ने व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष रविन्दर सोबती की नृशंस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एक महिला और एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि मृतक द्वारा अपनी नौकरानी पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए डाला जा रहा दबाव ही उसकी हत्या का मुख्य कारण बना।

घटना का घटनाक्रम और पुलिस कार्रवाई

एस.एस.पी. तुषार गुप्ता ने प्रैस वार्ता के दौरान बताया कि 12 दिसम्बर को मृतक के पुत्र सुमित सोबती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता शाम 6 बजे नौकरानी को घर से लेने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। पुलिस ने जब सोबती के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, तो वह बलाचौर क्षेत्र में मिली। बलाचौर पुलिस के सहयोग से की गई छापेमारी के दौरान, एक सुनसान स्थान पर रविन्दर सोबती की कार बरामद हुई, जिसमें उनका अर्ध-जला शव पड़ा था। पुलिस ने तुरंत हत्या का मामला दर्ज कर वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की।

हत्या की साजिश और गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया है : सुरजीत सिंह उर्फ जस्सी (मुख्य साजिशकर्ता और मृतक का किराएदार), सोनम देवी (नौकरानी), चरणजीत सिंह उर्फ मनी एक नाबालिग आरोपी।

विवाद की मुख्य वजह

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सोनम देवी, जिसे सोबती ने एक महीने पहले काम पर रखा था, ने अपने जीजा सुरजीत सिंह को बताया कि सोबती उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं। जब सुरजीत ने इस बारे में सोबती से बात की, तो सोबती ने न केवल उसे गाली-गलौज की, बल्कि मकान खाली करने की धमकी भी दी। इसी रंजिश के चलते सुरजीत ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत सोनम ने सोबती को रेलवे क्रॉसिंग के पास एक सुनसान अंडरब्रिज पर बुलाया। वहां आरोपियों ने तेजधार हथियारों से उनकी हत्या कर दी। मामले को दुर्घटना का रूप देने के लिए वे शव को उनकी ही कार में बलाचौर ले गए और पैट्रोल डालकर आग लगा दी।

पुलिस की उपलब्धि

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल और हथियार (दातर व दातरी) बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार 4 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को जुवेनाइल सैंटर भेजा गया है। इस अवसर पर एस.पी.जांच सर्वजीत सिंह वाहिया, डी.एस.पी.सब डिवीजन नवांशहर राजकुमार तथा सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पैक्टर नीरज चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News