ट्रक की चपेट में आया मोटरसाइकिल चालक, हुई दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 06:13 PM (IST)
नूरपुरबेदी (भंडारी): नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव रायपुर मुन्ने के निकट देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से नजदीकी गांव झांडियां कलां के एक 46 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। इस संबंध में दर्ज किए गए मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ए.एस.आई. शमशेर सिंह ने बताया कि मृतक जिसकी पहचान परमजीत पुत्र जगत राम निवासी गांव झांडियां कलां के रूप में हुई है। उसके बड़े भाई ओम प्रकाश द्वारा दर्ज करवाए गए बयानों के अनुसार वह गांव बड़वा में अपने रिश्तेदार के घर आयोजित एक विवाह समारोह से होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे।
इस दौरान उसका भाई परमजीत अपने मोटरसाइकिल पर आगे चल रहा था, जबकि वह अपने मोटरसाइकिल पर उसके पीछे जा रहा था। इस दौरान सायं करीब 6 बजे जब वे गांव रायपुर मुन्ने के पास पहुंचे तो रूपनगर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार हिमाचल नंबरी ट्रक के चालक ने लापरवाही से अपनी साइड जा रहे उसके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे उसका छोटा भाई परमजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे तुरंत उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल सिंहपुर ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। उन्होंने ट्रक का नंबर नोट कर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने ट्रक नंबर एच.पी.-62-ए-2179 को कब्जे में लेकर फरार हुए अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 281, 106, 324 (4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस ने आज बाद दोपहर मृतक का श्री आनंदपुर साहिब के भाई जैता जी सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव वारिसों को सौंप दिया। मृतक अपने पीछे विधवा पत्नी के अलावा 4 बच्चों में शामिल 3 लड़कियां व 1 लड़का छोड़ गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here