कत्ल की साजिश रचने वाले काबू, पूछताछ जारी

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 03:53 PM (IST)

नवांशहर - ब्लॉक औड़ में नशा विरोधी अभियान चला रहे कमलजीत साजन को उस वक्त बड़ी राहत मिली जब पैसे के लिए उनकी हत्या की साजिश रचने वाले तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

जानकारी देते हुए थाना औड़ के एस. एच.ओ हेमंत मल्होत्रा ​​ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है कि उन्हें कमलजीत साजन की हत्या करने का इरादा कैसे हुआ और इस साजिश को रचने के लिए उन्हें कितना समय मिला। इस अवसर पर नशा विरोधी समिति के अध्यक्ष कमलजीत साजन ने कहा कि चाहे उनका सिर फट जाये, लेकिन वे नशा बंद करवाने से पीछे नहीं हटेंगे। उनकी तरफ से नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू की हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News