राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 को

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 11:12 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के चेयरमैन-कम-जिला व सैशन जज ए.एस. ग्रेवाल ने बताया कि 8 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन स्थानीय अदालत परिसर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अदालत में पक्षकारों की आपसी सहमति से मामलों का निपटारा किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली कंपनी, बैंक, राजस्व, नगर पालिका सहित अन्य विभागों व संस्थाओं से पुराने तथा लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि न्यायालयों में विचारधीन प्रकरणों या मुकद्दमेबाजी के पूर्व के विवाद का आपसी सहमति के आधार पर निपटारा किए जाने के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जाता है, जिसमें आपसी सहमति एवं सुलह के आधार पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मामलों का निपटारा करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सुने जाने वाले मामलों के आदेश तथा अवार्ड की नि:शुल्क प्रतिलिपि तुरन्त जारी कर दी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News