शादी का झांसा देकर नाबालिगा को भगाने वाला नामजद

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 03:58 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नाबालिगा को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

थाना बलाचौर की पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि उसके 3 बच्चों में सबसे बड़ी लड़की 10वीं कक्षा पास है तथा उसकी जन्म तिथि अक्तूबर, 2001 है। उसने बताया कि उसकी लड़की गत 5 जुलाई को सुबह करीब 5 बजे घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई थी जिसकी वह अपने तौर पर अपनी रिश्तेदारी तथा जान-पहचान वालों के यहां तलाश करते रहे परन्तु वह नहीं मिली। 

उसने बताया कि उसे शंका है कि कोई अज्ञात युवक उसे शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News