पंजाब में रूह कंपा देने वाला हादसा! ऐसे आएगी मौ''त सोचा न था, धड़ से अलग हुआ व्यक्ति का सिर
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 02:57 PM (IST)
बंगा (राकेश अरोड़ा): जालंधर से नवांशहर को आने वाली रेल गाड़ी नीचे एक व्यक्ति के अचानक आने से उसकी मौके पर ही मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंधी मौके पर से मिली जानकारी अनुसार महेंद्र राम उत्तर सोहन लाल निवासी गांव सूत्र अपने गांव के नजदीक से गुजरने वाली रेलवे लाइन को पार कर दूसरी तरफ को जा रहा था, की जालंधर से आ रही रेलगाड़ी के नीचे आ गया और मौके पर ही दम तोड़ गया।
हादसा इतना जबरदस्त था, की महिंद्र राम का धड़ उसके सिर से अलग हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस नवांशहर के चौकी इंचार्ज मक्खन सिंह, ए.एस.आई. भूपिंदर सिंह और सुमित कुमार मौके पर पहुंच गए वहीं महिंद्र राम के परिजन वी वहा पहुंच गए। पुलिस ने शनाख्त के पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल बंगा भेज दिया, और पारिवारिक मैंबरों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

