पुलिस की कार्रवाई, नशीली गोलियों के साथ एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 06:01 PM (IST)
राहों (प्रभाकर): नवांशहर के एस.एस.पी. तुषार गुप्ता की ओर से शुरू की गई नशा विरोधी मुहिम को जारी रखते हुए बीती रात राहों पुलिस ने एस.एच.ओ. चौधरी वरिंदर कुमार की अध्यक्षता में एक व्यक्ति को 20 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
एस.एच.ओ. चौधरी वरिंदर कुमार ने बताया कि जब पुलिस पार्टी गश्त करते हुए जब राहों दाना मंडी से गांव छोकरां रोड होते हुए नवांशहर रोड की मेन सड़क पर जा रहे थे, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखा। पुलिस पार्टी ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया व आगे की जांच शुरू कर दी है। राहों थाने के एस.एच.ओ. चौधरी वरिंदर कुमार ने बताया कि इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसकी पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ सालेड़ा पुत्र कुलविंदर सिंह मोहल्ला काजियां, निवासी राहों के तौर पर हुई है। इस व्यक्ति को आज माननीय कोर्ट में पेश करके आगे की जांच के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। इस मौके पर ए.एस.आई. कुलविंदर सिंह व कई कर्मचारी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

