पुलिस की कार्रवाई, हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 05:57 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी): थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने 60 ग्राम हेरोइन सहित 20 वर्षीय नौजवान को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौरान गश्त संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तालाश में थाना सिटी नवांशहर से करियाम रोड स्थित रेलवे रोड फाटक से नहर पुली से होते हुए नई आबादी नवांशहर की ओर आ रही थी कि शराब के ठेके के नजदीक पहुंची तो सड़क के किनारे एक नौजवान खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा जेब से कोई वस्तु निकाल कर सड़क किनारे झांडियों में फैंक कर वहां से बच कर निकलने का प्रयास करने लगा।
उसे पुलिस कर्मचारियों की मदद से काबू करके जब फैंकी गई वस्तु की जांच की तो उसमें से 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एस.एच.ओ. अवतार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गगनदीप उर्फ रवि पुत्र दिलबाग राम निवासी नवी आबादी नवांशहर के तौरग पर हुई है।
एस.एच.ओ. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर जानकारी हासिल की जाएगी कि आरोपी द्वारा हेरोइन कहा से लाई गई थी तथा आगे कहा सप्लाई की जानी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार 20 वर्षीय आरोपी खिलाफ पहले कोई पुलिस मामला दर्ज नही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

