पाकिस्तान-भारत की बस राहों से गुजरने पर लोगों में रोष, बस रद्द करने की मांग की

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 10:53 AM (IST)

राहों (प्रभाकर): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गत दिवस आतंकी हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों को दी जा रही श्रद्धांजलियों व पाकिस्तान के खिलाफ रोष में फूंके जा रहे पुतलों के चलते शहरों में जाम लगे होने के कारण आज भारत-पाकिस्तान की बस दिल्ली-खन्ना से होती हुई राहों बस अड्डे से 11.59 बजे पाकिस्तान के लिए गुजरी। इसी प्रकार पाकिस्तान वाली बस 12.47 बजे राहों से दिल्ली केलिए गुजरी।

इस दौरान राहों में उक्त बस के गुजरने पर लोगों में काफी रोष पाया गया। इस बस की गुजरने में मदद करने के लिए नवांशहर के डी.एस.पी. मुख्तियार राय और राहों के एस.एच.ओ. सुभाष बाठ पुलिस की विभिन्न गाडिय़ों के साथ नवांशहर की सीमा पर तैनात थे। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग करते हुए कहा कि इस भारत-पाकिस्तान समझौते की बस को तुरंत बंद करवाया जाए, ताकि शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. जवानों के  परिवार के जख्मों पर मरहम लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News