नशीली गोलियों सहित व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 06:44 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): थाना सदर बलाचौर की पुलिस ने नशे के तौर पर प्रयुक्त होने वाली 30 नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए ए.एस.आई. पुषविन्दर कुमार ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौरान गश्त संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तालाश में थाना सदर बलाचौर से रवाना थी। गांव खानपुर कुल्लेवाल में शमशानघाट के नजदीक एक व्यक्ति जिसकी पहचान लवप्रीत पुत्र अवतार सिंह निवासी वार्ड नंबर 6 लछमी बाग थाना सिटी धुरी जिला संगरुर के तौर पर हुई है को गिरफ्तार करके उससे नशे के तौर पर प्रयुक्त होने वाली 30 गोलिया बरामद की है। थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस.तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here