जेल में बंद हवालाती की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल
punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 11:21 AM (IST)

रूपनगर (कैलाश): ज़िला जेल रूपनगर में हत्या के मामले में बंद एक हवालाती नौजवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
मृतक की पहचान सुमन शर्मा (25) पुत्र अरविन्द कुमार निवासी खरड़ जो पिछले करीब 7 महीने से रूपनगर जेल में बंद था। उसे जब शुक्रवार मोहाली अदालत में पेशी के लिए ले जाया जाने लगा तो उसकी हालत अचानक बिगड़ गई और उसे ज़िला हस्पताल की एमरजैंसी में इलाज के लिए लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना का पता लगते ही परिजनों ने रोते-बिलखते इंसाफ की गुहार लगाई है।