श्री आनंदपुर साहिब की मंडियों में हुई 3439 मीट्रिक टन धान की खरीद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 11:44 AM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब(विजय): श्री आनंदपुर साहिब हलके की मंडियों में अब तक 3694 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से विभिन्न खरीद एजैंसियों द्वारा 3439 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। एस.डी.एम. श्री आनंदपुर साहिब कन्नू गर्ग ने बताया कि मंडियों में पनग्रेन द्वारा 1294 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 2145 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। एस.डी.एम. ने क्षेत्र के किसानों से अपील की कि वे धान की पराली को आग लगाने की बजाय उसे खेत में समाहित करने को प्राथमिकता दें।

प्रदेश सरकार ने किसानों हेतु मंडियों में अपनी फसल बेचने, लिफ्टिंग और अदायगी के योग्य प्रबंध किए हैं। सरकार किसानों को हर सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है। मंडियों में किसानों की परेशानी समाप्त करने के लिए डी.सी. डा. सुमित जारंगल और एस.डी.एम. कन्नू गर्ग निरंतर मंडियों का दौरा कर खरीद प्रबंधों पर नजर रख रही हैं। वे किसानों से बैठकें कर उन्हें पराली आदि न जलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और खरीद एजैंसियों के अधिकारियों को धान की खरीद में तेजी लाने, लिफ्टिंग, अदायगी व मंडियों में सुविधा देने के निर्देश भी जारी कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News