कई घंटे देरी से पहुंची ट्रेन, यात्रियों को हुई भारी परेशानी
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 04:05 PM (IST)

रूपनगर(विजय): रविवार और शनिवार को हरियाणा के हिसार जिले में रायपुर हरियाणा जंक्शन और अंब अंदौरा के बीच चलने वाली ट्रेन के देरी से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिछले शनिवार को यह ट्रेन पौने 5 घंटे की देरी से नंगल डैम पहुंची थी। वहीं, कल यह साढ़े 3 घंटे देरी से पहुंची।
रेलवे द्वारा इसे नंगल डैम से ही रायपुर हरियाणा जंक्शन स्टेशन के लिए रवाना किया गया। दोनों दिन यह पैसेंजर ट्रेन नंगल डैम और अंब अंदौरा में रद्द रही। ऐसे में हिमाचल के तीर्थ स्थलों पर माथा टेकने के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों और वहां नौकरी करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।