कार को घेर कर की मारपीट, 75 हजार रुपए व मोबाइल छीना
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 04:03 PM (IST)
रूपनगर(विजय): मोरिंडा शूगर मिल रोड पर मिल के गेट समक्ष इनोवा कार सवारों ने स्विफ्ट कार सवारों को घेर कर मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपी 75 हजार रुपए व मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने अवतार सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी मोहन माजरा के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोरिंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अवतार सिंह निवासी मोहन माजरा ने बताया कि वह स्विफ्ट कार (पीबी20सी-4389) में जा रहे थे कि शूगर मिल मोरिंडा रोड पर मिल के गेट के समीप एक इनोवा कार सवारों ने उनकी कार को घेर कर रोक लिया एवं उनसे मारपीट की। इसके अलावा उनके वाहन को क्षति पहुंचाई गई। आरोपी व्यक्ति उनसे 75 हजार रुपए एवं एक मोबाइल फोन भी छीन कर ले गए। पुलिस ने इस संबंधी आरोपी राजकुमार एवं अमर सहित 7-8 व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।