सरहिंद नहर पर बने पुल की हालत बेहद खराब, प्रशासन कर रहा है बड़े हादसे का इंतजार
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 06:12 PM (IST)
रूपनगर : रूपनगर शहर से होकर गुजरने वाली सरहिंद नहर पर बने पुराने पुल की हालत बेहद खराब हो गई है, जिससे कोई भी व्यक्ति सीधे नहर में गिर सकता है। ऐसा लग रहा है जैसे जिला प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। रूपनगर के पुराने बस स्टैंड के पास सरहिंद नहर पर ब्रिटिश काल में एक पुल बनाया गया था, जो लगभग डेढ़ सौ साल पुराना है। कुछ साल पहले पंजाब सरकार ने इस पुल को असुरक्षित घोषित कर दिया था और इस पुल पर भारी वाहन चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया और पुल के दोनों ओर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। अब इस पुल का इस्तेमाल केवल दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए किया जाता है। काफी समय पहले बी.एस.एन.एल. विभाग द्वारा पुल के फुटपाथ पर टेलीफोन केबल बिछाई गई थी जिसे विभाग ने फुटपाथ से उखाड़ लिया है और फुटपाथ का एक हिस्सा टूट गया है।
अब टूटे हुए हिस्से में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे पैदल चलने वाला कोई भी व्यक्ति अचानक यहां गिर सकता है। इस पुल पर रात के समय रोशनी की कोई खास व्यवस्था नहीं है और किसी के साथ भी हादसा हो सकता है। इस संबंध में पंजाब केसरी द्वारा पहले भी खबर प्रकाशित की गई थी लेकिन अब तक नहर विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
अगर समय रहते पुल की मुरम्मत नहीं करवाई गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों की मांग है कि इस फुटपाथ की तुरंत मरम्मत की जाए और साथ ही पुल की विशेष ओवरहालिंग की जाए ताकि ये पुल शहर के लोगों के लिए काम करता रहे और लोग यहां आसानी से आ-जा सकें। बी.एस.एन.एल. विभाग ने पुल के फुटपाथ के किनारे केबल और पाइप खोद दिए और इस बात की परवाह नहीं की कि इससे बाद में दुर्घटना हो सकती है। इस पुल के फुटपाथ की हालत इस समय काफी दयनीय है जिसमें कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है जिससे इस पुल के स्वरूप पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
पुल के दूसरे फुटपाथ पर नगर कौंसिल ने पानी का बड़ा पाइप लगा दिया है, जहां से कोई पैदल यात्री नहीं गुजर सकता। अब पुल का एक ही फुटपाथ है जहां से लोग आते-जाते हैं लेकिन अब इस फुटपाथ पर चलना भी खतरे से खाली नहीं है क्योंकि कई बार आने-जाने वाले लोग एक साथ हो जाते हैं और चलने के लिए जगह नहीं बचती है और किसी का भी पैर फिसल सकता है। कई बार धार्मिक तौर पर शहर के कुछ लोग नहर में मछलियों को आटा खिलाने और धूप आदि करते है, उस समय किसी के साथ भी घटना घट सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here