पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में चूरा-पोस्त सहित ट्रक चालक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 05:37 PM (IST)
नूरपुरबेदी (भंडारी,अविनाश): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना आई.पी.एस. के आदेशानुसार त्योहारी के सीजन के दौरान नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नूरपुरबेदी पुलिस ने एक ट्रक से 19 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना नूरपुरबेदी के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि इस अभियान के मद्देनजर गश्त, नाकाबंदी और चैकिंग के लिए विभिन्न स्थानों पर कई पुलिस टीमें तैनात की गई थी और 14 अक्तूबर को इंस्पेक्टर बलवीर चंद अपनी पुलिस टीम के साथ कोयला भट्टियों के पास टी प्वाइंट आजमपुर में मौजूद थे। इसी दौरान बुंगा साहिब की तरफ से एक ट्रक नंबर पीबी-12 वाई-7482 (ब्रांड टाटा) आता दिखाई दिया।
शक के आधार पर पुलिस टीम ने उसे रोककर जांच की। पुलिस ने ट्रक चालक शरणजीत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी गांव झिंजड़ी (थाना नूरपुरबेदी, जिला रूपनगर) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ट्रक को नशीले पदार्थ सहित जब्त कर लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

