अज्ञात वाहन ने तोड़ी बिजली की हाई वोल्टेज तारें, लगा जाम

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 12:35 PM (IST)

रूपनगर (कैलाश): पुरातत्व विभाग के समीप मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन हाई वोल्टेज तारें तोड़ कर फरार हो गया।जानकारी के अनुसार आज प्रात: लगभग 11 बजे एक अज्ञात वाहन (ओवरलोड ट्रक) द्वारा पुरातत्व विभाग के समीप मुख्य मार्ग पर से गुजरती हाई वोल्टेज तारों को तोड़ दिया गया, जिससे बिजली तो ठप्प हो गई। उक्त तारें काफी देर तक सड़क के मध्य ही पड़ी रहीं, जबकि कोई इस दौरान बड़ा हादसा भी हो सकता था। 
PunjabKesari
इसी बीच किसी समाजसेवी ने बिजली विभाग को टूटी तारों की सूचना दी, जिस पर विभाग के कर्मचारियों ने तारों की रिपेयर तथा उन्हें पुन: जोडऩे का कार्य शुरू किया। टूटी तारें सड़क पर गिरने के कारण एक साइड का ट्रैफिक ठप्प हो गया और आने-जाने वाले वाहन एक ही साइड से गुजरते रहे। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ों की टहनियों की कटाई के बाद तारों की रिपेयर की। मौके पर मौजूद विभाग के जे.ई. बलवंत राय ने बताया कि तार टूटने से लगभग 100 मीटर नई तार डालनी पड़ी व भारी मशक्कत के बाद बिजली की सप्लाई बहाल कर दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News