सड़क हादसे में युवक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 10:55 AM (IST)

श्री आनंदपुर साहिबः मोटरसाइकिल और कार की गत देर रात भयानक टक्कर में एक युवक की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. रघबीर सिंह ने बताया कि मोहल्ला गु. भोरा साहिब श्री आनंदपुर साहिब का निवासी युवक जंग बहादर सिंह (33) पुत्र रणबीर सिंह अपने दोस्त के बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्री आनंदपुर साहिब की ओर आ रहा था कि श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज के बाहर उसकी फॉर्च्यूनर कार से टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News